हिमाचल प्रदेश मे कुल्लू police को चरस की बड़ी खेप पकडऩे में कामयाबी मिली। वीरवार सुबह बंजार थाना की टीम ने हेड कांस्टेबल जगदीश के नेतृत्व में फागू पुल के पास चेकिंग के दौरान पिकअप HP 41 0675 के चालक आरोपी लीलाधर पुत्र सुदर्शन निवासी रिवालसर जिला मंडी से 42.05 किलो चरस बरामद की है। यह 17 सालों में पकड़ी गई चरस की सबसे बड़ी खेप है। इसे पुलिस की बहुत बड़ी सफलता माना जा रहा है।
पुलिस द्वरा यह जानकारी दी गई है कि कुल्लू पुलिस ने जुलाई 2019 से लेकर अब तक 218 किलो चरस बरामद की है। चरस सप्लायर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके उन्हें गिरफ्तार भी किया है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बंजार पुलिस थाना की टीम लगातार ड्रग्स के बड़े माफिया को बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार कर रही है। बंजार पुलिस की इस करवाई से ड्रग्स माफिया मे खौफ का महौल पैदा हो गया है |
Be the first to comment on "कुल्लू पुलिस ने चरस की बड़ी खेप पकडऩे में सफलता हासिल की"