कुल्लू : कुल्लू पुलिस ने नशे के खिलाफ पूरी कमर कस दी है ऐसे में पुलिस ने गशत व नाकाबंदी को और ज़्यादा बढ़ा दिया है और वाहनों की अच्छे से चैकिंग की जा रही है और नशा तस्करों पर पूरी तरह से अपना शिकंजा कस दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दोगरी मोड़ के पास पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार (एचपी 06बी-1692) में सवार 2 युवकों के कब्जे से 750 ग्राम चरस बरामद की है।
पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है ।चरस के साथ पकड़े गए युवको की पहचान बंटी (29) व रमन (29) तहसील ननखरी शिमला निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है।
Be the first to comment on "कुल्लू पुलिस की बड़ी कामयावी नाकाबंदी के दौरान कार से 750 ग्राम चरस समेत शिमला के 2 युवक गिरफ्तार"