कुल्लू : पुलिस ने कुल्लू के एक युवक को 932 ग्राम चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। युवक मनाली से शिमला जा रही बस में बैठा हुआ था। पुलिस ने बजौरा में नाकाबंदी के दौरान उसे वहां पर पकड़ लिया । नाकाबंदी के दौरान जब पुलिस ने बस को चेकिंग के लिए रोका तो उस समय तस्कर को पकड़ने में उन्हे बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस 25 वर्षीय युवक को गिरफ्तार करके थाना ले आई है। आरोपी की पहचान साहिल नेगी पुत्र नोरबू राम निवासी बालाबेहड़ कुल्लू के रूप में हुई है। कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने इस अभियान और तेज कर दिया है। नशे के से जुड़े तस्करो को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
कुल्लू पुलिस ने 932 ग्राम चरस से साथ युवक को गिरफ्तार किया

Be the first to comment on "कुल्लू पुलिस ने 932 ग्राम चरस से साथ युवक को गिरफ्तार किया"