Kapil Sharma ने आध्यात्मिक गुरु Sri Sri Ravishankar से पूछा कि बाबा लोग गृहस्थ जीवन में क्यों नहीं आते हैं क्या उन्हें भी पत्नियों के तर्क से डर लगता है तो जवाब में उन्होंने कहा कि 4 तरह के लोग होते हैं तो सन्यासी जीवन में प्रवेश करते हैं.
सवालों की इस कड़ी का सबसे मजेदार हिस्सा वो था जब Kapil Sharma ने Sri Sri Shankar से शादीशुदा जिंदगी से जुड़े सवाल पूछने शुरू कर दिए. kapil से सीधे और सपाट अंदाज में उनसे पूछा कि बाबा लोग शादी क्यों नहीं करते हैं? क्या उन्हें भी पत्नियों के तर्क से डर लगता है? वो तरीका क्या है जिससे पत्नियां हमेशा पति की तारीफ करें? Kapil ने एक के बाद एक ऐसे तमाम सवाल श्री श्री रविशंकर से पूछे और spiritual teacher ने बहुत संतुलित अंदाज में उनके जवाब दिए.

कपिल शर्मा ने रविशंकर से पूछा कि बाबा लोग गृहस्थ जीवन में क्यों नहीं आते हैं क्या उन्हें भी पत्नियों के तर्क से डर लगता है तो जवाब में उन्होंने कहा
4 तरह के लोग होते हैं तो सन्यासी जीवन में प्रवेश करते हैं.
1) एक तो वो जो बहुत दुखी होते हैं.
2)दूसरे वो जो जिज्ञासु होते हैं जिनमें चीजों को जानने की प्रबल इच्छा होती है.
3) तीसरे जो ज्ञानी हैं और
4)चौथे वो जिन्हें जीवन में उनके मतलब की कोई चीज चाहिए. कपिल शर्मा इस जवाब से काफी संतुष्ट नजर आए.
Be the first to comment on "Kapil Sharma ने श्री श्री रविशंकर से पूछा- बाबा क्यों नहीं करते विवाह? मिला ये संतोषजनक जवाब"