Himachal Pradesh में एक और corona positive मरीज की मौत हो गई है।Distt Kangra ,भवारना के 52 वर्षीय corona व्यक्ति को किडनी और डायबिटीज की समस्या थी। संक्रमित व्यक्ति Delhi से kangra लौटा था। Corona report positive आने के बाद 23 June को इन्हें Nerchowk Medical College में शिफ्ट किया गया था। व्यक्ति का अंतिम संस्कार नेरचौक में ही किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश में corona positive का आंकड़ा 800 के पार हो गया है। हालांकि राहत की बात है कि 58.24 % positive स्वस्थ हो गए हैं। बुधवार को 34 संक्रमितों ने corona को मात दी। जबकि 31 new corona positive मामले आए हैं। Himachal Pradesh में अब 807 positive , 321 active और 470 लोग स्वस्थ हैं।
Be the first to comment on "कांगड़ा के corona positive व्यक्ति की नेरचौक में मौत, Kidney और Diabetes की भी थी समस्या"