कांगड़ा पुलिस ने टांडा रोड पर भरमौर के युवक से बड़ी खेप बरामद की है | पुलिस ने 23 वर्षीय सूरज प्रकाश निवासी गांव ककड़ी, डाकघर गोरला, तहसील भरमौर, जिला चंबा से 22.10 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार का आगे की कारवाही शुरू कर दी है |पुलिस इस मामले की जांच कर रही है युवक भरमौर से यहां क्यों आया था और इस चरस को कहाँ लेकर जा रहा था|
कांगड़ा पुलिस ने भरमौर के युवक से बरामद की चरस की खेप,पढ़े खबर

Be the first to comment on "कांगड़ा पुलिस ने भरमौर के युवक से बरामद की चरस की खेप,पढ़े खबर"