हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आये। एक पुलिस कर्मचारी भी संक्रमित हो गया है ये पहला मामला आया है। पंचरुखी पुलिस स्टेशन का कर्मचारी संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। पुलिस स्टेशन को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है। टांडा अस्पताल में तीनों सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है पंचरुखी व पपरोला व एक मझेरना का है। तीनाें पुरुष हैं व इनकी उम्र 40 साल से ऊपर हैं।
एक की उम्र 40, दूसरे की 50 व तीसरा 62 वर्ष बताई जा रही है। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 63 हो गया है। जो की ह हिमाचल के लिये चिंता का विषय है।बताया जा रहा है एक व्यक्ति दो दिन पहले जालंधर से लौटा है व एक फ्लू क्लीनिक में उपचाराधीन था।
Be the first to comment on "Coronavirus UPdate: हिमाचल पुलिस का जवान हुआ कोरोना संक्रमित, पंचरुखी पुलिस स्टेशन अस्थायी तौर पर बंद ।तीन नए मामले आये सामने।"