कोविड केयर सेंटर बैजनाथ से चार लोग स्वस्थ होकर घर लौटे, सीएम की ओर से दिये गये उपहार के रूप में सेब दिये।
बैजनाथ, कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में उपचाराधीन चार और कोरोना पॉजिटिव मरीज़ स्वस्थ होकर शुक्रवार को घर भेज दिए गए। ये चार लोग पिछले हफ्ते कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वीरवार देर शाम इनकी दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई । इसके बाद आज इनको को एंबुलेंस के माध्यम से घर भेज दिया गया। इनमें पपरोला के 62 वर्षीय , पंचरुखी पुलिस थाने का कर्मचारी, जमानाबाद निवासी हरियाणा पुलिस का कर्मचारी और कांगड़ा उपमंडल का एक और व्यक्ति है।
अभी ये चारों लोग सात दिन तक होम क्वारंटाइन रहेंगे। दोपहर के बाद बैजनाथ की एसडीएम छवि नांटा व बीएमओ डॉ. डीएस दियोल सहित अन्य स्टाफ ने कोविड केयर सेंटर परिसर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा भेजे गए सेब भेंट करे। इस दौरान चारों लोगों ने यहां के स्टाफ का आभार व्यक्त किया। ठीक होने पर सभी काफी खुश थे। इसके अलावा सेंटर में कार्यरत मेडिकल स्टाफ को इस खुशी के अवसर पर एक केक भी भेंट किया गया।
Be the first to comment on "कोविड केयर सेंटर बैजनाथ से चार लोग स्वस्थ होकर घर लौटे, सीएम की ओर से प्रशासन ने दी शुभकामनाएं"