HPSSC Recruitment 2020 हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (एचपीएसएससी) ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्ड और निगमों में 1661 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 सितंबर 2020 से आरंभ होगी और उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2020 की रात्रि 11.59 बजे तक आवेदन कर पाएंगे। एचपीएसएससी द्वारा 21 सितंबर 2020 को जारी जारी भर्ती विज्ञापन (सं.36-3/2020) के अनुसार जिन पदों के लिए सर्वाधिक रिक्तियां घोषित की गयी हैं, उनमें जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर, जूनियर ड्राफ्ट्समैन और असिस्टेंट स्टोर कीपर शामिल हैं। वहीं, कई अन्य पदों के लिए भी रिक्तियां घोषित की गयी हैं। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार एचपीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, hpsssb.hp.gov.in पर निर्धारित तिथि से उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म की मदद से आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से एचपीएसएससी भर्ती 2020 नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।आवेदक की आयु सीमा न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 45 |

इन पदों के लिए घोषित की गयी हैं रिक्तियां
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट – 1160 पद
स्टेशन फायर अधिकारी – 02 पदयातायात निरीक्षक – 6 पद तकनीशियन – 02 पद सांख्यिकीय सहायक – 17 पद सहायक स्टोर कीपर – 40 पद स्टेनो टाइपिस्ट – 13 पद इंस्पेक्टर – 4 पद जूनियर इंजीनियर – 247 पद सहायक लाइब्रेरियन – 03 पद जूनियर कैमरामैन – 08 पद जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर – 03 पद कुक – 01 पद सहायक प्रबंधक – 05 पद सेल्समैन – 01 पद कार्यशाला प्रशिक्षक – 05 पद सेरीकल्चर इंस्पेक्टर – 06 पद जूनियर ड्राफ्ट्समैन – 90 पद क्लर्क – 13 पद जूनियर अधिकारी – 03 पद स्टेनो टाइपिस्ट-ट्रेनी – 03 पद जूनियर ऑफिस असिस्टेंट-ट्रेनी – 08 पद सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर – 01 पद कंप्यूटर ऑपरेटर – 05 पद प्रयोगशाला सहायक – 04 पद वैज्ञानिक सहायक – 04 पद बैंडमैन-कम-गार्डसमैन – 03 पद कंपनी कमांडर / वरिष्ठ प्रशिक्षक / स्टोर अधिकारी / केंद्र कमांडर – 03 पद रेस्टोरर – 01 पद
Be the first to comment on "HPSSC में 1658 सरकारी नौकरियों के लिए जूनियर ऑफिस असिस्टेंट और अन्य भर्ती"