John ने कहा, मैंने यहां कभी भेदभाव का सामना नहीं किया. मैं एक चीनी से ज्यादा खुद को एक Indian महसूस करता हूं. दोनों देशों को peacefully से govt के स्तर पर इस मुद्दे को सुलझा लेना चाहिए|
India और China के बीच dispute अभी थमता नजर नहीं आ रहा है. दोनों देशों के सेना अधिकारी लगातार communication कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है. India औरChina के बीच कई करार भी हैं, जिसमें दोनों देशों का business भी है. China मूल के Indian John की कहानी भी कुछ ऐसी ही है.

John हिमाचल प्रदेश के Shimla में Shoes की दुकान के मालिक हैं. John दोनों देशों के बीच शांति चाहते हैं. Jon ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, ‘मैंने यहां कभी भेदभाव का सामना नहीं किया. मैं एक चीनी से ज्यादा खुद को एक भारतीय महसूस करता हूं. दोनों देशों को शांति से सरकार के स्तर पर इस मुद्दे को सुलझा लेना चाहिए.’
China से निपटने के लिए India की तैयारियां सिर्फ गोले बारूद और हथियारों की तैनाती से ही नहीं हो रही हैं. India अब लद्दाख में सरहद के तमाम इलाकों कोconnect करने, वहां संचार के माध्यमों को चुस्त-दुरुस्त करने में जुटा है. Indian की ये मुहिम भी सैन्य तैयारी जैसी ही है.
Be the first to comment on "Shimla में जूते की दुकान के मालिक जॉन बोले- मैं चीनी से ज्यादा भारतीय हूं"