NTA JEE Main February 2021 Admit Card जारी कर दिए है| परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक आयोजित की जाएगी| JEE NTA में छात्र को एडमिट कार्ड का प्रिंट लेकर जाना अनिवार्य होगा| इस साल छात्रों को 4 बार परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है | छात्र फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में एग्जाम दे सकेंगे |जो छात्र एग्जाम में सबसे अच्छे मार्क्स लाएगा, उसे ही रिजल्ट कंसीडर किया जाएगा|
एडमिट कार्ड निकलने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in अथवा jeemain.nta.nic.in पर डाउनलोड कर सकते हैं| पेपर में हर सेक्शन में 30 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनमें से 25 का जवाब देना होगा |
JEE Main एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, 23 से 26 फरवरी को होगी परीक्षा

Be the first to comment on "JEE Main एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, 23 से 26 फरवरी को होगी परीक्षा"