पुलिस थाना गगल के तहत आते गाँव तियारा मैं ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से हादसे में आठ लोग घायल हो गए, इनमे तीन की हालत बहुत नाजुक बताई जा रही है।यह सभी मजदूरी करते हैं सभी ट्रैक्टर पर सवार थे ।स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उपचाराधीन किया गया है।
तियारा में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से आठ लोग घायल ,तीन की हालत नाजुक,पढ़े खबर

Be the first to comment on "तियारा में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से आठ लोग घायल ,तीन की हालत नाजुक,पढ़े खबर"