मामला पुलिस थाना पालमपुर के अंतर्गत आते गांव चौकी खलेट का सामने आया है | जहां एक व्यक्ति का शव खेत में पेड़ से लटका हुआ मिला है । मृतक की पहचान रंजीत सिंह (34) के रूप में की गई है। व्यक्ति चौकी गांव वेल्डिंग की दुकान करता था | रंजीत का शव घर के निकट खेत में लटका हुआ मिला। इसकी सूचना पुलिस को उसके घर वालो ने दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।
पालमपुर के चौकी खलेट गाँव में व्यक्ति ने खेत में लगाया फंदा,पढ़े खबर

Be the first to comment on "पालमपुर के चौकी खलेट गाँव में व्यक्ति ने खेत में लगाया फंदा,पढ़े खबर"