जिला कांगड़ा में गद्दी समुदाय के व्यक्ति प्रताप चंद ने पुलिस थाना चिंतपूर्णी में बकरियां चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होने बताया कि वह मवा गांव में अपनी बकरियों को चराने के लिए आया हुआ था।वहीं से किसी ने उसकी 12 बकरियां चोरी कर ली |पुलिस ने मामला दर्ज़ कर आगे की कारवाही शुरू कर दी है। बकरियां चोरी होने का यह क्षेत्र में दूसरा मामला है। डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडे ने कहा है कि पुलिस मामले में जांच कर रही है, जल्द ही आरोपितों को दबोच लिया जाएगा।
चिंतपूर्णी में पशुधन चुराने का दूसरा मामला आया सामने,12 बकरियां चोरी ,मामला दर्ज़

Be the first to comment on "चिंतपूर्णी में पशुधन चुराने का दूसरा मामला आया सामने,12 बकरियां चोरी ,मामला दर्ज़"