मंडी में एचआरटीसी चालक यूनियन के 9वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने HRTC के चालकों को आश्वासन दिया है कि उनकी प्रमोशन के मामले को सर्विस कमेटी से होकर सरकार तक लाने में हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी एक जीवन रेखा की तरह है और चालक लोगों को उनकी ज़गहों तक पहुंचाने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं।चालक पूरी उम्र एक ही पद पर रहता है |और उनकी प्रमोशन को लेकर सरकार विचार करेगी|
HRTC बस चालक के प्रमोशन पर होगा विचार:जय राम ठाकुर

Be the first to comment on "HRTC बस चालक के प्रमोशन पर होगा विचार:जय राम ठाकुर"