शिमला: नीट-2020 के आधार पर बुधवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने मैरिट सूची जारी की। जिसमे शिमला जिला की भाव्या शर्मा ने 720 में से 685 अंक प्राप्त करके प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। इसके अलावा ऊना जिला की आस्था ने 720 में से 670 अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान हासिल किया है इसके साथ ही कांगड़ा जिला के रक्षित ने 720 में से 665 अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा शिमला के अरूज ने चौथा और ऊना की अंकित ने पांचवा स्थान प्राप्त किया है। मैरिट सूची में 2714 उम्मीदवार शामिल हैं। 23 नवम्बर को काऊंसलिंग के आधार पर पहली उम्मीदवारों की लिस्ट व आबंटित किए गए कॉलेज की सूचना जारी होगी। इसके बाद उम्मीदवारों को आबंटित कालेज में शामिल होने के लिए 26 नवम्बर तक का समय दिया जाएगा।हिमाचल प्रदेश मेें स्थित 6 सरकारी कॉलेजों की 720 एमबीबीएस की सीटों में प्रवेश मिलेगा
HPU शिमला ने जारी की नीट की मेरिट लिस्ट, भाव्या शर्मा बनीं टॉपर

Be the first to comment on "HPU शिमला ने जारी की नीट की मेरिट लिस्ट, भाव्या शर्मा बनीं टॉपर"