HPU शिमला की प्रवेश परीक्षा शाखा ने B.Sc और M.SC नर्सिंग कोर्स में प्रवेश को पहले दौर की काउंसलिंग पूरी कर आवंटन सूची जारी कर दी है। दो सरकारी के साथ विवि से संबद्ध नर्सिंग संस्थानों की सीटों को आवंटित कर दिया गया है। 18 दिसंबर तक अभ्यर्थियों को आवंटन पत्र के मुताबिक संस्थान में ज्वाइनिंग देनी होगी। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने बताया कि सीट आवंटन की सूची और लेटर Website पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि दूसरे दौर की इन कोर्स के लिए होने वाली काउंसलिंग के लिए 21 से 26 दिसंबर तक पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा। 28 दिसंबर को दूसरी आवंटन सूची जारी कर 29 से 31 तक ज्वाइनिंग का समय दिया जाएगा।
Hpu Shimla: बीएससी और एमएससी नर्सिंग सीट की आवंटन सूची जारी

Be the first to comment on "Hpu Shimla: बीएससी और एमएससी नर्सिंग सीट की आवंटन सूची जारी"