धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा की सितम्बर माह में हुई परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में कुल 23412 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी हुए थी उसमे से 11953 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं तथा 10588 परीक्षार्थियों का परिणाम री-अपीयर रहा। बोर्ड की परीक्षा परिणाम 51.06 प्रतिशत रहा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि कोई भी आवेदन ऑफलाइन मान्य नहीं होगा, जिन परीक्षार्थियों ने पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन करना है वह अपने अध्ययन केंद्र जा कर यानी जहां से उन्होने द्वारा 10 वी की परीक्षा के लिए आवेदन किया था उसके माध्यम से 25 नवम्बर तक 500 रुपए प्रति विषय पुनर्मूल्यांकन शुल्क व 400 रुपए प्रति विषय पुनर्निरीक्षण हेतु शुल्क की दर से आवेदन कर सकते हैं। कोई भी आवेदन ऑफलाइन मान्य नहीं होगा।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने घोषित किया दसवीं SOS कक्षा का परीक्षा परिणाम

Be the first to comment on "हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने घोषित किया दसवीं SOS कक्षा का परीक्षा परिणाम"