पालमपुर के ग्राम पंचायत कुरल के गांव मट्ट में वीरवार सुबह एक स्लेटपोश मकान के गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। वृद्धा का शव पोस्टमार्टम के लिए पालमपुर भेज दिया गया है, जबकि उसके परिवार वालों को प्रशासन ने 20 हजार रुपये राहत के तौर पर दिए हैं। मट्ट गांव में करीब 90 वर्षीय वृद्धा भोटली देवी विधवा फांबा राम अपनी लड़की के साथ उसके घर में रहती थी। वीरवार सुबह करीब छह बजे जब घर के बाकी सदस्य बाहर थे तो बुजुर्ग भोटली देवी ने अपनी बेटी को चाय बनाने के लिए कहा इस पर उसने कहा कि वह गाय से दूध निकाल कर आती हैं और आप इंतजार करें। लेकिन शायद नियति ने कुछ और ही सोचा था। बुजुर्ग अपनी बेटी का इंतजार के लिए कच्चे मकान की दूसरी मंजिल छत पर बैठ गई और दस मिनट में ही पूरा मकान धराशायी हो गया। इस कारण बुजुर्ग महिला मलबे में दब गई।
ग्रामीणों ने बुजुर्ग को मलबे से निकाला तो सही लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची भवारना व धीरा पुलिस ने कार्यवाई शुरू कर शव पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। वहीं मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार सुलह अब्दुल वसीम ने फौरी राहत के तौर पर 20 हज़ार रुपये प्रभावित परिवार को दिए। पंचायत उपप्रधान प्रीतम सिंह ने बताया शव का पोस्टमार्टम करवाकर वीरवार को ही बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। बुजुर्ग महिला के तीन बेटे हैं। लेकिन वह कुछ सालों से अपनी बेटी के ही पास रह रह थी।
Be the first to comment on "भवारना में मकान गिरा, 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत"