नववर्ष मनाने पहुंचे पर्यटकों को मैक्लोडगंज और भागसूनाग पहुंचने से रोक देने पर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने आज बैठक बुलाई है। बैठक शाम के समय होगी। जिसमें भविष्य में इस तरह की समस्या सामने आए| वहीं प्रस्ताव पारित कर प्रशासन से भी मांग उठाई जाएगी, ताकि भविष्य में यदि नववर्ष सहित अन्य दूसरे आयोजनों पर पर्यटक उमड़ते हैं, तो उन्हें बिना रोकटोक मैक्लोडगंज जाने दिया जाए।
मैक्लोडगंज में पहुंचे पर्यटकों को रोकने पर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन खफा

Be the first to comment on "मैक्लोडगंज में पहुंचे पर्यटकों को रोकने पर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन खफा"