प्रदेश में कोरोना के चलते आठ माह से ठप पड़ा पर्यटन कारोबार बर्फबारी के चलते रफ्तार पकड़ने लगा है। बर्फ की चाह में पर्यटकों ने हिमाचल के शिमला और मनाली की तरफ अपना रुख शुरू कर दिया है। सबसे अधिक संख्या में सैलानी यहां आ रहे हैं। शिमला के कुफरी और नारकंडा समेत मनाली और सोलंगनाला में इन दिनों भारी संख्या में सैलानियों की भीड़ उमड़ रही हैं। होटलों की आमदनी में करीब 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है।
पहले जहां सामान्य दिनों में 20 और छुटियों पर बड़े होटलों में 50 फीसदी तक की आमदनी रहती थी, वहीं अब हफ्ते के अन्य दिनों में भी उनकी आमदनी 40 से 50 फीसदी चल रही है। आने वाले दिनों में बर्फबारी से पर्यटन कारोबार में और उछाल आएगा। ।
Be the first to comment on "सैलानियों ने किया हिमाचल का रुख, बर्फबारी से 30 फीसदी बढ़ा पर्यटन कारोबार"