वर्ष भर तबादलों के बीच उलझे रहने वाले HImachal में employee की संख्या के हिसाब से सबसे बड़ा Department Education department corona के संकट स्थिति के बीच School Close होने पर भी तबादले करने में पीछे नहीं रहा है । 24 March से 7 July तक Education Department में 2196 Teacher औरNon Teachers ने स्कूल बदले हैं। करीब सवा तीन माह के दौरान उच्च शिक्षा निदेशालय में 1573 और प्रारंभिक निदेशालय में 623 शिक्षकों ने तबादले करवाए। Education institution बंद होने के बावजूद adjustment करवाने का खेल वैश्विक महामारी corona के बीच चलता रहा है। प्रदेश में तबादलों पर लगी रोक के चलते CM Office से सभी तबादलों की permission ली गई हैं।

शिक्षा निदेशकों ने बताया कि Himachal Govt की मंजूरी के बाद ही transfer किए गए हैं प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के तहत 623 JBT , 107 C&B, 144 TGT और 6 clerk के तबादले हुए। उच्च शिक्षा निदेशालय के तहत commerce के 63, English के 140, Hindi के 110, History के 115, Political science के 83, अर्थशास्त्र के 83, matchs के 92, bilology के 42, chemistry के 82, physics के 80, Sanskrit के 11, IP के 34, भूगोल के 3, Music के 3, DP 39 और 49 headmasters के तबादले हुए हैं। गैर शिक्षकों में 34 अधीक्षक, 10 वरिष्ठ सहायक, 22 क्लर्क, 434 पियून और 45 अन्य कर्मियों के तबादले हुए हैं।
बैठकों तक ही limit है software से तबादलों का प्रस्ताव
प्रदेश की सत्ता पर काबिज होते ही BJP Govt ने शिक्षकों के तबादले software के through transfer करने का एलान किया था। बीते ढाई साल में कई बैठकें भी हुईं। पड़ोसी राज्यों के model को भी study किया।Govt को कई बार इस बाबत प्रस्ताव भेजे, लेकिन इच्छा शक्ति की कमी के चलते अभी तक इसको लेकर फैसला नहीं हो पाया। वर्तमान में एनआईसी से शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव के तहत सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया है। Data Update करने का work भी पूरा हो चुका है। बीते दिनों हुई cabinet meeting बैठक में इस पर चर्चा भी हुई है।
Be the first to comment on "कोरोना समय में हिमाचल के स्कूल बंद, 2200 शिक्षकों और गैर शिक्षकों ने करवा लिया तबादला|"