
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के डिपो भ्रष्टाचार के घेरे में आ रहे हैं । चंबा, देहरा के बाद अब पालमपुर डिपो की प्रारंभिक विभागीय जांच पूरी होने के बाद इसमें भी लाखों रुपये का घोटाला सामने आया है।
बस चालकों व परिचालकों के खून पसीने की कमाई पर गबन किया गया है । आरोप है कि चालकों व परिचालकों के एरियर व अन्य वित्तीय लाभों को डकार लिया है । इसके आधार पर कई लोगों पर कार्रवाई की जा सकती है
जांच के आधार पर दो कर्मियों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। उन्हें कारण बताओ नोटिस में अपनी सफाई पेश करनी होगी
। तीन डिपो के बाद जांच के बाद सभी 27 डिपो की जाँच की जा सकती है। एचआरटीसी के देहरा डिपो में 12 से 15 लाख रुपये का घपला सामने आया है । इससे पहले चंबा डिपो में बस चालकों व परिचालकों के ओवरटाइम व रात्रि भत्तों में 38 लाख रुपये का घोटाला हुआ था।
हिमाचल परिवहन कर्मचारी समिति के कार्यकारी अध्यक्ष उमेश शर्मा व सचिव विद्यासागर ने इन मामलों में कड़ी कारवाई की मांग की थी। हिमाचल परिवहन मजदूर संघ ने सबसे पहले चंबा डिपो की मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1100 में शिकायत की थी। इसके आधार पर आरोपों की जांच के लिए विशेष टीम शिमला से चंबा भेजी गई थी।

जांच के आधार पर दो कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है
एचआरटीसी के पालमपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तम चंद का कहना है जांच के आधार पर दो कर्मचारियों को नोटिस दिया गया है। इसके जवाब के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी
सभी डिपो की जांच होनी चाहिए इससे और भी घोटाले सामने आ सकते हैं
Be the first to comment on "HRTC पालमपुर डिपो में लाखों का घोटाला , आरम्भिक जांच में हुआ खुलासा"