राजधानी दिल्ली के रेड जोन से परिवार सहित बैजनाथ के नौरा में अपने ससुराल आया व्यक्ति आया था वह आज कोरोना पॉजिटिव निकला है। यह व्यक्ति पंचरुखी के सलियाणा में अपने गांव नहीं गया था। परिवार सहित ससुराल आ गया। बैजनाथ प्रशासन ने नौरा गांव में इसकी पहुंचने की भनक लगते ही इसे गांव से लाकर बैजनाथ कॉलेज में बनाए गए संस्थागत क्वारंटाइन किया था। शनिवार को इसका सैंपल लिया था। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद नौरा गांव में हड़कंप मच गया है। परिवार का भी सैंपल लिया गया है
बैजनाथ कोविड सेंटर मे कोरोना मरीज़ों की संख्या 32 हो गयी है।
Be the first to comment on "पंचरुखी निवासी दिल्ली से परिवार संग आया था ससुराल, आज कोरोना पॉजिटव"