हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों और हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड कार्यालय धर्मशाला के 7 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने व बर्फवारी के चलते शिक्षा बोर्ड ने 29 नवंबर से होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET )कुछ समय के लिए स्थगित कर दी है।
परीक्षा स्थगित करने का मुख्य कारण बोर्ड कार्यालय के कर्मचारी Corona Positive होने के चलते कार्यालय दो दिनों के लिए बंद किया गया है अब बोर्ड फिर से आठ विषयों की टेट की डेटशीट जारी करेगा।
शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष Dr. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि प्रदेश के कई सेंटरों में बर्फवारी हो गई है। इसके अलावा दो दिनों के लिए कार्यालय भी है। ऐसे में परीक्षा सामग्री केंद्रों में पहुंचाना संभव नहीं है। इसको देखते हुए टेट अस्थायी कुछ समय के लिए स्थगित कर दी है।
Be the first to comment on "TET परीक्षार्थियों को राहत, फ़िलहाल परीक्षा स्थगित"