प्रदेश में बुधवार को 29 नए कोरोना संक्रमित मामले आए हैं। बिलासपुर में आठ, सोलन में नौ, चंबा में तीन, ऊना दो और कुल्लू छह और सिरमौर में एक मामला आया है। । दिल्ली से 9 जुलाई को लौटा घुमारवीं जनदेहड़ का व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। नाहन में 23 साल की गर्भवती महिला कोरोना पाजिटिव पाई गई है। कुल्लू जिले में 31 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
नोएडा से लौटी सलूणी क्षेत्र की 29 वर्षीय युवती और पांच साल की बच्ची कोरोना संक्रमित निकली हैं।, पटका में लुधियाना लौटा 34 वर्षीय व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया है । ऊना जिले में भी दो पॉजिटिव मामले आए हैं। इसमें केरल से लौटे नारी चिंतपूर्णी के 28 वर्षीय व्यक्ति और दुबई से लौटे महतपुर के 39 वर्षीय की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सोलन जिले में शाम को एक साथ नौ नए कोरोना मामले आए हैं। बीबीएन की रिगले कंपनी में फिर से कोरोना संक्रमित आए हैं। यहां चार नए मामले कोविड संक्रमण के आए हैं। इसी कंपनी में 59 मामले एक साथ आ चुके हैं और कंपनी के 73 मामले पॉजिटिव आ चुके हैं। इसके अलावा जिले में बुधवार को आए नौ मामले कोरोना पॉजिटिव में से पांच मामले सोलन के कुमारहट्टी क्षेत्र के हैं। सोलन के कुमारहट्टी में ठेकेदार के क्वारंटीन किए गए श्रमिकों में से चार पॉजिटिव आए हैं।
बल्लभगढ़ से आठ जुलाई को आने के बाद होम क्वारंटीन 21 साल की महिला भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इन मामलों के बाद जिले में 270 मामले हो गए हैं जिनमें से 161 एक्टिव हैं। जबकि कुल्लू जिले में पांच केस आए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1341 पहुंच गया है। एक्टिव केस 351 है। अब तक 966 मरीज ठीक हो चुके हैं। 9 की मौत हो चुकी है।
Be the first to comment on "हिमाचल में 29 नए पॉजिटिव मामले, कुल आंकड़ा 1341 पहुंच गया"