प्रदेश सरकार अब डिपुओं में राशन के आवंटन की प्रक्रिया में नए बदलाव करने जा रही है। अब डिपुओं में पॉश मशीन में अंगूठा लगाकर राशन देने के बजाय आंखों को स्कैन करके राशन देने की तैयारी है। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग इसका प्रस्ताव तैयार कर रहा है। कोरोना संकट में सरकार ने पॉश मशीनों में अंगूठा लगाकर राशन देने पर रोक लगा रखी है। ऐसे में विभाग अभी राशन कार्ड स्कैन करने के बाद ही उपभोक्ताओं को राशन दे रहा है।
विभाग का कहना है कि इस प्रक्रिया से राशन आवंटन में गड़बड़ी की आशंका बनी रहती है। इस बदलाव से कोरोना काल में पॉश मशीन में अंगूठा लगाने का झंझट भी खत्म हो जाएगा और राशन आवंटन पर नज़र भी बनी रहेगी।
Be the first to comment on "हिमाचल सरकार द्वारा अब सरकारी डिपुओं में आंखें स्कैन करके राशन देने की तैयारी"