हिमाचल प्रदेश में छह और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। वहीं आज प्रदेश में कोरोना के 280 नए मामले सामने आए हैं।इनमे सबसे ज़्यादा मंडी ज़िले में 42, हमीरपुर जिले में 41, कांगड़ा जिले में 39,सिरमौर ज़िले में 34, शिमला जिले में 34, सोलन में 32, चंबा जिले में 30, किन्नौर जिले में 10, ऊना जिले में 11 और कुल्लू जिले में 7 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 52623 पहुंच गया है। 4886 सक्रिय मामले हैं। 46817 मरीज ठीक हो चुके हैं। 873 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। उधर, प्रदेश में सप्ताह के भीतर कोरोना के रिकवरी और डेथ रेट में सुधार हुआ है।
हिमाचल मे कोरोना से 6 और लोगो की मौत के साथ 280 नए मामले आए सामने

Be the first to comment on "हिमाचल मे कोरोना से 6 और लोगो की मौत के साथ 280 नए मामले आए सामने"