हिमाचल प्रदेश में CORONA के बढ़ते मामलों को
देखते हुए अब जांच में
भी तेजी लाई जा रही है। केंद्र सरकार ने हिमाचल को कोरोना जांच में तेजी लाने के लिए 19 नयी TRUELAB मशीनें दी हैं। मशीन में एक साथ दो सैंपलों की जांच होगी और इसकी रिपोर्ट 45 मिनट में मिल जाएगी। अभी कोरोना सैंपलों को LABORTARY भेजा जा रहा है, इसमें
काफी समय लग रहा है।
जांच की रिपोर्ट भी विभाग को सात घंटे बाद मिल रही है। इससे मरीज का इलाज शुरू करने में देरी हो रही है।
नई मशीन को उपयोग में लाने के बाद जांच REPORT जल्दी आएगी और मरीज़ो का उपचार भी जल्दी शुरू होगा सकेगा। इन्हें इनस्टॉल करने के बाद केंद्र प्रदेश को 14 और
नई मशीनें देगा। पहले चरण में ये मशीनें प्रदेश के पांच जगहों पर इस्तेमाल में लाई
जाएगी। ऊना, नाहन, मंडी, हमीरपुर और चंबा जिलो में इस मशीन में कोरोना के सैंपलों की जांच होगी इसके बाद इसे प्रदेश के अन्य जिलो के अस्पतालो में इंस्टाल किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश मे कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है| अब TRUELAB मशीनों से रिपोर्ट जल्दी आने से कोरोना मरीज़ो का इलाज जल्दी हो सकेगा |
Be the first to comment on "हिमाचल को मिलीं 19 TRUELAB मशीनें, 45 मिनट में मिलेगी रिपोर्ट"