प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 1985 पहुंच गया है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ने लगा है । संक्रमितों का आंकड़ा 1985 पहुंच गया है। सोलन जिला में सुबह ही 31 कोरोना के मामले सामने आए हैं। सोलन जिला में मरीजों की संख्या 500 से ऊपर हो गई है। 33 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 503 हो गई है।
सोलन जिला प्रशासन ने कोरोना की बढ़ते मामले के मद्देनजर रखते बरोटीवाला नालागढ़ को 25 जुलाई रात 12:00 बजे से 28 जुलाई मंगलवार सुबह छह बजे तक बंद रखने का निर्णय लिया है।
सोलन के डीएम केसी चमन ने जनता से आग्रह की है कि अपने-अपने घरों से बाहर न निकलें व प्रशासन का इस महामारी को जड़ से खत्म करने में पूर्ण सहयोग करें। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने स्पष्ट किया है कि इस दौरान बीबीएन में कार्यरत सभी उद्योग और व्यापारिक संस्थान भी बंद रहेंगे।

Be the first to comment on "सोलन में आज सुबह कोरोना संक्रमण के 31 नए मामले, 500 से ऊपर कोरोना आंकड़ा"