हिमाचल प्रदेश की गोबिंद सागर झील में मंगलवार दोपहर को एक नाव पलट गई। नाव पलटने से नाव में सवार चारों स्थानीय युवक झील में गिर गए। इनमें एक युवक की मौत हो गई, जिसका शव बरामद कर लिया है, दो अभी लापता हैं, जबकि एक ने तैरकर अपनी जान बचा ली। लापता दोनों युवकों की तलाश के लिए पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। आज गोताखोरों की मदद भी ली जाएगी। जानकारी के अनुसार गोबिंद सागर झील में वोटिंग करने के लिए चारों स्थानीय युवक खुद ही नाव लेकर झील में उतर गए। झील के मध्य में जाने पर नाव अनियंत्रित होकर पलट गई और चारों युवक गहरे पानी में गिर गए । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। मौके पर एक युवक करनैल सिंह पुत्र देशराज निवासी थाना कलां का शव बरामद कर लिया गया, जबकि आशु पुत्र माडू राम निवासी चुलहड़ी और दीपक पुत्र जगतार निवासी मकरैड़ की तलाश की जा रही है। जीवन कुमार निवासी बीहड़ू ने तैरकर अपनी जान बचाई।
हिमाचल: गोबिंदसागर झील में पलटी नाव, एक की मौत, दो लापता

Be the first to comment on "हिमाचल: गोबिंदसागर झील में पलटी नाव, एक की मौत, दो लापता"