मंडी- हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की पुलिस (Police) के लिए शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला से मिलने उसके घर आये पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल की जान पर बन आई, फिलहाल, चोटिल हेड कॉन्स्टेबल को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। वहीं, एसपी मंडी ने आरोपी को सस्पेंड (Suspend) कर दिया है और मामला दर्ज कर लिया है। यह घटना मंडी के करसोग (Karsog) की बताई गई है। कहा जा रहा है कि एक हेड कॉन्स्टेबल, महिला से मिलने उसके घर पहुंच गया । इस दौरान उसके घरवालों ने उसे देख लिया, जल्दी-जल्दी में हेड कॉन्स्टेबल ने खिड़की से छलांग लगा दी और नीचे गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट आई है।
हैडकांस्टेबल साहब शादी-शुदा महिला से मिलने पहुंचे घर ,खिड़की से लगायी छलांग सस्पेंड के साथ मामला दर्ज

Be the first to comment on "हैडकांस्टेबल साहब शादी-शुदा महिला से मिलने पहुंचे घर ,खिड़की से लगायी छलांग सस्पेंड के साथ मामला दर्ज"