यह सनसनीखेज घटना Odisa के Sraikela Distt की है. जंहा एक तांत्रिक ने अपने 3 साथियों के साथ एक ऐसे युवक की सिर काटकर हत्या कर दी थी जिसके पास hanuman की मूर्ति वाला coin था| तांत्रिक का मानना था कि जिसके पास यह coin होता है, उसके पास कई सिद्धियां होती हैं और वह बहुत धनवान होता है.

इस घटना के चलते police ने 24 घंटों के भीतर सिर कटे शव हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है. बीती 25 May को जिले के सरायकेला थाना अंतर्गत कोलाबड़िया bridge के नीचे खरकई river से एक युवक का सिर कटा शव बरामद किया गया था.

Police ने पूरे मामले का सनसनीखेज खुलासा करते हुए हत्याकांड के पीछे का कारण तांत्रिक सिद्धि बताया. जिला police ने हत्याकांड से जुड़े सभी चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर jail भेज दिया है.

जिले के SP Mohd Arshi ने बताया कि मृतक बागुन सोय की हत्या हनुमान coin के लिए की गई है. उन्होंने बताया कि मृतक के पास Hanuman Coin था. ऐसी मान्यता है कि यह coin जिसके पास होता है उसे कई सिद्धियां प्राप्त होती है और वह धनवान होता है

इस coin को पाने के लिए सभी आरोपियों ने बागुन सोय की हत्या कर दी. वहीं police ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, हत्यारों की बाइक, मृतक की बाइक, मोबाइल फोन और दो हनुमान coins बरामद किए हैं. हत्यारों का नाम Deepak Lohar , Laxman Lohar , Dev Prakash , Rawat और Ganesh Lohar बताया जा रहा है.
Be the first to comment on "तांत्रिक ने हनुमान सिक्के के लिए युवक की सिर काटकर की हत्या.धनवान बनना चाहता था तांत्रिक"