हमीरपुर में 50 साल के शख्स की मारपीट के बाद death हो गई. बताया जा रहा है कि इस शख्स को पहले बुरी तरह से पीटा गया और अधमरा छोड़ दिया. बाद में उसकी death हो गई. मामले को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. police ने मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, साथ ही murder का case भी register किया है.
नादौन का मामला
जानकारी के अनुसार, Hamirpur में Naudan का यह मामला है. गलोड़ उपमंडल के तहत गोइस पंचायत में शख्स की संदिग्ध हालात में death हुई है. शुरुआती तौर पर मामला murder का का लग रहा है. बताया जा रहा है राकेश कुमार पुत्र सीता राम निवासी गोइस के साथ देर रात अज्ञात लोगों ने मारपीट की. इस दौरान रात को सड़क से गुजर रहे इसी गांव के एक शख्स ने उसे बेसुध देखा. उसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. बाद में शख्स की मौत हो गई.
पत्नी की हो चुकी है मौत
घटना के बाद इसकी सूचना गांववासियों को दी. व्यक्ति दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था, वारदात के बाद लोगों में आक्रोश है और शुक्रवार सुबह लोगों ने dead body सड़क पर रखकर आवाजाही बंद कर दी है. 50 वर्षीय शख्स की पत्नी की काफी वर्ष पहले मौत हो गई थी. घर में उसकी मां और एक बेटी है. छोटा भाई अलग रहता है. वहीं, dead body रखकर रोड पर बिलखती शख्स की मां ने बताया कि किसी ने उसके बेटे की murder है. उससे घर में बेटे की मौत के बाद अंधेरा हो गया है. फिलहाल, मौके पर पहुंची police मामले की पड़ताल कर रही है.
SP
SP Hamirpur अर्जित सेन ने बताया कि यह मामला police chowki गलोड के तहत आया है और मौके पर SHO , dsp बड़सर ने जाकर लोगों को जल्द आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन देकर समझाया है. उन्होंने बताया कि परिजनों के शक के आधार पर पुलिस ने धारा-302 के तहत मामला दर्ज किया है और 6 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है|
Be the first to comment on "हमीरपुर में आधी रात को हुआ शख्स का murder, ग्रामीणों ने रोड पर शव रखकर लगाया जाम"