J&K के पुलावामा में गुरुवार को एक बड़े आतंकी attack को टाल दिया गया. यहां एक car में IED मिली, जिसे सुरक्षाबलों ने वक्त रहते defuse किया.
J&K र में सुरक्षाबलों को गुरुवार को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलवामा जिले में एक गाड़ी में IED को plant किया गया था, जिसे सुरक्षाबलों ने track किया और वक्त रहते ही इसे defuse कर दिया. बताया जा रहा है कि गाड़ी में बड़ी मात्रा में IED था, अब इसे defuse कर दिया यानी एक बड़े हमले को टाल दिया गया.
J&K के DGP दिलबाग सिंह के मुताबिक, इस बारे में पिछले 3-4 दिनों से input मिल रहा था. कुछ नाके पर Santro Car रुकी नहीं थी, जिसके बाद doubt गहरा हुआ. इसके अलावा भी IED होने का इनपुटinput था, जिसके बाद पूरी तरह से सतर्कता बढ़ा दी गई थी.
अब इस मामले की जांच NIA करेगी, जल्द ही NIA की एक team इस इलाके का दौरा करेगी.
बता दें कि जिस गाड़ी में IED मिली थी, वो एक white color की santro car थी. इस गाड़ी में wheeler की number plate लगाई गई थी, जो kathua से trace की गई है. ऐसे में आतंकियों की ओर से पूरी कोशिश की जा रही थी कि सुरक्षाबलों को चकमा देकर इस आतंकी attack को अंजाम दिया जाए.
J&K police , CRPF समेत अन्य सुरक्षाबलों की ओर से इस operation को एक साथ चलाया गया. इस गाड़ी को साउथ कश्मीर के पुलवामा जिले में रजपुरा road के पास पकड़ा गया.
यहां गांव के इलाके के पास गाड़ी को रोका गया, फिर bomb disposal स्क्वायड को बुलाया गया. इस दौरान जहां गाड़ी के आसपास के इलाके को, घरों को खाली करवा दिया गया.
जब IED को defuse किया गया, तो छोटा सा धमाका हुआ. इस दौरान सिर्फ गाड़ी में नुकसान हुआ, किसी भी जानमाल को नुकसान नहीं हुआ.
Be the first to comment on "पुलवामा में बारूद लदी कार से हमले साजिश, हुई विफल , 3 दिन पहले मिला था इनपुट"