हिमाचल कैबिनेट की आज होने जा रही बैठक में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते सरकार कई सख्ती लगाने की तैयारी में है। नाइट कर्फ्यू और जिलों की सीमाओं में लोगों की आवाजाही में सख्ती की तैयारी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। सामाजिक कार्यक्रमों में उपस्थिति पर पाबंदियां लग सकती हैं। यह बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने जा रही है इस बैठक में आज कई विषयों पर चर्चा होगी । दिल्ली के लिए भी एचआरटीसी बसों के रूट कम करने पर निर्णय लिया जा सकता है। मास्क न पहनने वालों पर सरकार सख्त रुख अपनाएगी। । शिमला, मंडी और कुल्लू में वायरस ने विकराल रूप धारण कर लिया है। इसका कारण लोगों की ओर से लापरवाही बरतना भी है। साथ की स्कूल खोलने या न खोलने पर भी कैबिनेट बैठक में विचार किया जायेगा |सरकार मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना राशि 500 से 1500 रुपये तक करने की तैयारी में है। यह मामला भी कैबिनेट के एजेंडे में है।कैबिनेट बैठक के चलते आज राज्य सचिवालय कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। दरअसल, सचिवालय में बड़ी संख्या में कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। ऐसे में कैबिनेट मंत्रियों में संक्रमण न फैले, इस लिए यह फैसला लिया गया है।
कैबिनेट बैठक में आज कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार बढ़ा सकती है सख्ती

Be the first to comment on "कैबिनेट बैठक में आज कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार बढ़ा सकती है सख्ती"