धर्मशाला: नौ महीने बाद आज सुबह 10 बजे से धौलाधार नेचर पार्क यानी गोपालपुर चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए खुल गया है। वन्य प्राणी विभाग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कोरोना महामारी के चलते संक्रमण से बचाव को लेकर जहां पर्यटकों का मुख्य गेट पर थर्मल स्कैनिंग के साथ बकायदा पंजीकरण टिकट के लिए होगा, वहीं सैनिटाइजर भी मुख्य गेट पर उपलब्ध होगा।
इसके अलावा पर्यटकों को समाजिक दुरी का भी ख़ास ध्यान रखना होगा। साथ ही पंजीकृत पर्यटक के लिए केवल दो घंटें ही गोपालपुर चिड़ियाघर खुला रहेगा | वहीं पर्यटक किसी भी जानवर को न तो छू पाएगा और न ही कोई खाद्य सामग्री खिला पाएगा। लेकिन पर्यटकों की संख्या पर ही ये तय होगा कि ये खुला रहेगा या नहीं, क्योंकि मौजूदा समय में कोविड-19 के चलते स्कूल व कॉलेज बंद हैं और गोपालपुर चिड़ियाघर में ज्यादातर कालेज व स्कूलों के बच्चों की ही आवाजाही रहती है। ऐसे में पंजीकृत होने वाले पर्यटकों की संख्या के आधार पर ही वन्य प्राणी विभाग तय करेगा कि ये पर्यटकों के लिए अब खुला रहेगा या नहीं।
Be the first to comment on "कोरोना महामारी के चलते नौ महीने के बाद फिर खुलेगा गोपालपुर चिड़ियाघर"