हरियाणा के शाहाबाद में गुरुवार को एक युवती मोबाइल से वीडियो कॉल करते हुए रेलवे स्टेशन के सामने जीटी रोड पर पुल से नीचे गिर गई. नीचे गिरने से युवती की मौके पर ही मौत हो गई.लड़की की पहचान सिरसा की अंजली रानी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मोबाइल में मिले नंबरों के आधार पर पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचित कर दिया है.
वहा के लोगो ने बताया कि लड़की रेलवे स्टेशन चौक पर पिपली-शाहाबाद जीटी रोड पर पुल के ऊपर खड़ी थी. लड़की ने अपना मोबाइल हाथ में ले रखा था. वह उस पर वीडियो बना रही थी. इसी समय युवती ने पुल से नीचे छलांग लगा दी. इससे युवती के सिर पर चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मोबाइल और बैग अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. लड़की के परिवार वालो को इसकी जानकारी दे दी गई है
Be the first to comment on "मोबाइल पर बात करते हुए पुल से नीचे गिरी लड़की,मौके पर ही मौत"