पालमपुर: पालमपुर थाना के अंतर्गत लगते गोपालपुर गाँव से बीती रात रमेश कुमार s/o श्री स्वर्गीय चमन लाल थाने में यह शिकायत दर्ज करवाई है कि ओम प्रकाश s/o श्री स्वर्गीय चमनलाल v.p.o गोपालपुर ने अपने फर्जी कागजात बनाकर सरकारी नौकरी प्राप्त की है| उसके इस बयान पर पालमपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ कर लिया है| मुकदमा नंबर :-179/20 दिनांक 23/11/20 अंडर सेक्शन 420, 467, 468, 471, एंड 120 बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज़ किया गया है |इस मामले की पुष्टि कर पुलिस ने कारवाही शुरू कर दी है
फर्जी कागजात बनाकर की सरकारी नौकरी प्राप्त, मामला दर्ज

Be the first to comment on "फर्जी कागजात बनाकर की सरकारी नौकरी प्राप्त, मामला दर्ज"