शिमला जिले में हुए सड़क हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार शिमला के कोट गेहा में यह हादसा बताया जा रहा है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। मृतकों की पहचान अमन नेगी , विप्लव ठाकुर सोलन , साहिल कंवर कसौली, तेजेंद्र सिंह नेगी के रूप में हुई है। इनमें तीन सोलन के जबकि एक किन्नौर से था। सूत्रों के अनुसार छोटा शिमला थाने के अंतर्गत और कुसुमपट्टी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने आने वाले कोट गेहा इलाके की यह घटना है. पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हुई है.

Be the first to comment on "शिमला में सड़क हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत"