प्रदेश में corona virus के मामलों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को Kangra जिले में शाम 5 बजे तक चार नए corona positive मरीज सामने आए। इनमें Delhi 28 May को अपने वाहन से कांगड़ा लौटा बैजनाथ क्षेत्र के 30 वर्षीय व्यक्ति और 17 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
वहीं बैजनाथ क्षेत्र का तीसरा मरीज 29 मई को flight के जरिये USA से हवाई यात्रा कर धर्मशाला आया था। इन तीनों की रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है। प्रदेश में अब कोरोना के 208 active case हैं। अब तक कुल 362 लोग corona से संक्रमित हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 146 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। चार लोग प्रदेश से बाहर इलाज करवाने गए हैं। पांच लोगों को मौत हो चुकी है। बुधवार को किन्नौर में दंपती समेत प्रदेश में 14 संक्रमित सामने आए थे।
Be the first to comment on "हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में चार नए मामले, 362 पहुंचा आंकड़ा"