कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने पर कृषि विश्वविद्यालय विवि पालमपुर के स्थापना दिवस समारोह को स्थगित कर दिया गया है। रविवार को कृषि विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस था, स्थापना समारोह सोमवार को होना तय था। समारोह में पूर्व सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करनी थी व अध्यक्षता कुलपति एचके चौधरी ने करनी थी। जानकारी के अनुसार कृषि विवि के भीतर चलने वाले अस्पताल में कार्यरत एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस कारण कार्यक्रम को स्थगित किया गया है।

Be the first to comment on "कृषि विश्व विद्यालय पालमपुर का स्थापना दिवस समारोह स्थगित"