दिल्ली से आए पालमपुर के खैरा निवासी 53 बर्षीय व्यक्ति की धर्मशाला अस्पताल में मौत , होम क़वारन्टीन में थे 31 तारिक को दिल्ली से आये थे | मंगलवार को को इन्हे धर्मशाला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था | और आज सुबह बुधवार को इनकी मौत हो गई |
अस्पताल में मृतक का कोरोना टेस्ट किया गया | जिसकी रिपोर्ट नेगटिव आई है | सीएमओ काँगड़ा गुरदर्शन गुप्ता ने जानकारी दी कि पालमपुर के खैरा निवासी 53 बर्षीय व्यक्ति को धर्मशाला अस्पताल में देर रात लाया गया था जहा आज उसकी मृत्यु हो गयी |
Be the first to comment on "पूर्व सैनिक पालमपुर के खैरा निवासी की देर रात धर्मशाला अस्पताल में मौत"