हिमाचल प्रदेश की पूर्व मंत्री श्यामा शर्मा का 70 वर्ष की आयु में पंचकूला के एक निजी अस्पताल सोमवार सुबह निधन हो गया। उन्हें दो दिन से सांस लेने में परेशानी हो रही थी श्यामा शर्मा तीन बार विधायक व एक बार मंत्री भी रहीं। उन्होंने शांता कुमार के साथ कई आंदोलनों में भाग लिया व जेल में भी रहीं। पूर्व मंत्री की कोरोना जांच हुई थी, रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। लेकिन मौत के बाद किए गए first covid test में रिपोर्ट positive पाई गई है। अब दोबारा कोरोना सैंपल लिया गया है, इसकी रिपोर्ट अभी नहीं आयी ।

श्यामा शर्मा 1977 में शांता कुमार सरकार में मंत्री बनीं थीं। उन्होंने आपातकाल के दौरान जेल भी काटी। उन्होंने शादी नहीं की थी। श्यामा शर्मा को कुत्ते पालने का शौक था, उन्होंने विदेशी नस्लों के कुत्ते भी रखे थे। सिरमौर में भाजपा को विशेष पहचान दिलाने और संगठन के लिए उन्होंने बड़े कार्य किए। पहली बार 1977 में नाहन विधानसभा से चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की थी। देहरादून के डीएवी कॉलेज से एलएलबी की डिग्री ली थी। राजनीतिज्ञ के साथ-साथ वह एक कुशल अधिवक्ता भी रही हैं।श्यामा शर्मा को lungs में infection और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। सोमवार सुबह ही उन्हें नाहन मेडिकल कॉलेज से चंडीगढ़ रेफर किया गया था। श्यामा शर्मा नाहन से तीन बार विधायक 1977, 1982 व 1990 में रही
Be the first to comment on "पूर्व मंत्री श्यामा शर्मा का पंचकूला के निजी अस्पताल में निधन"