पठानकोट में लश्कर के दो आंतकियों की गिरफ्तारी के बाद हिमाचल प्रदेश में पंजाब से सटी सीमाओं पर पहरा बढ़ाया गया है. Kangra और Chamba की सीमा पर पुलिस की अतिरिक्त चौकसी बढ़ाई गई है. बता दें कि पुलिस ने फल और सब्जियों के ट्रक से दो आंतकियों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. ऐसे में पंजाब और जम्मू से लगते हिमाचल के कांगड़ा और चंबा के बॉर्डर पर पुलिस ने तलाशी अभियान छेड़ा है|
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद अब अब कांगड़ा-चम्बा police alert हुई है. कॉम्बिंग operation के तहत borders को seal किया गया है. SP कांगड़ा विमुक्त रंजन ने इसकी पुष्टि की है.
Be the first to comment on "पठानकोट में आंतकियों की गिरफ्तारी के बाद कांगड़ा-चम्बा सीमा पर चौकसी बढ़ाई|"