हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला Lahul –Spiti में अभी तक कोरोना का एक भी मामला नहीं था परंतु कोरोना के पहले मामले की पुष्टि हुई है।जिला मे BRO का 26 वार्षीय मजदूर कोरोना संक्रमित पाया गया है। यह मजदूर बिहार का रहने वाला है जो 22 जून को हरियाणा से परमिट लेकर लाहौल-स्पीति पंहुचा था | डीसी केके सरोच ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मजदूर की ट्रैवल -हिस्ट्री की जाँच हो रही है | तथा उसके संपर्क मे आये लोगो की सूची बनाई जा रही है | हिमाचल प्रदेश के अब सभी जिलों में कोरोना के मामले आ चुके हैं। इसके साथ प्रदेश मे कोरोना संक्रमितों की संख्या 918 हो गई है |
जनजातीय जिला Lahul –Spiti में कोरोना का पहला मामला , BRO का मजदूर कोरोना संक्रमित

Be the first to comment on "जनजातीय जिला Lahul –Spiti में कोरोना का पहला मामला , BRO का मजदूर कोरोना संक्रमित"