सुंदरनगर : सुंदरनगर स्थित बीबीएमबी के वर्कशॉप डिविजन के स्टोर में आग लगने से एक चौकीदार की मृत्यु हो गई। सुबह 8:00 बजे ड्यूटी पर जा रहे एक व्यक्ति ने स्टोर में आग लगी देखी और इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर आग को तो बुझा दिया पर अंदर उन्हें एक जला हुआ शव मिला। उक्त शख्स की पहचान 58 वर्षीय प्रेम सिंह परमार निवासी भुरजवानु के रूप में हुई।
आग लगने की सूचना पर जब अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची तो गेट पर ताला लगा था,
जिसे तोड़कर टीम अंदर गई और आग को बुझाया। आशंका है कि रात को हीटर के कारण आग लगी है। डीएसपी गुरबचन सिंह ने कहा की पुलिस मामले के हर पहलू की जांच करेगी।
Be the first to comment on "सुंदरनगर स्थित बीबीएमबी के वर्कशॉप डिविजन के स्टोर में आग, एक चौकीदार की मौत"