जोगेंद्रनगर: पुलिस थाना जोगेंद्रनगर में एक लड़की ने अपने पिता पर उसे व उसकी मां को जबरन मानसिक रोगी बनाने का आरोप लगाया है। ई-मेल के माध्यम से पुलिस को यह शिकायत भेजी गयी है लड़की ने उसे व मां को खतरा बताया है। ई-मेल में किसी का नाम नहीं लिखा गया है। शिकायत मिलने पर जोगेंद्रनगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि मां व बेटी को जबरन अलग-अगल अस्पतालों में दाखिल करवाकर नशीली दवाओं का सेवन करवाया जाता रहा है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लड़की इन दिनों दिल्ली में सेवारत है। वह कुछ समय के लिए शिमला में भी पिता के साथ रही है। प्रोबेशनल सब इंस्पेक्टर मामले की जांच कर रहे हैं।कार्यकारी थाना प्रभारी अर्जुन राणा ने ईमेल से मिली शिकायत की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की पूरी जांच करने के बाद ही विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। लड़की ने पिता पर जो आरोप लगाए हैं उनकी जांच की जा रही है।
जोगेंद्रनगर में पिता पर मां-बेटी को जबरन मानसिक रोगी बनाने का आरोप

Be the first to comment on "जोगेंद्रनगर में पिता पर मां-बेटी को जबरन मानसिक रोगी बनाने का आरोप"