पालमपुर: कृषि विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति के नाम पर शरारती तत्वों ने फ़र्ज़ी ईमेल ID बना कर प्रशासन को ईमेल किये हैं। रजिस्ट्रार एवं कुलसचिव पंकज शर्मा ने बताया कि प्रशासन के संज्ञान में आया है कि कुछ लोग विश्वविद्यालय की फर्जी ई-मेल आइडी से जुडऩे की रिक्वेस्ट भेजी जा रही है।
उन्होंने सभी से आग्रह किया है की वह इन धोखेबाज़ों के जाल में न फसें। उन्होंने सुझाव दिया कि केवल आधिकारिक दूरभाष नंबर पर ही संपर्क करें, जिनमें कुलपति और अन्य अधिकारियों के ई-मेल शामिल हैं अन्यथा विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट को संचार के लिए उपयोग किया जाता है। इस संदर्भ में पंकज शर्मा ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जांच की जा रही है और इन शरारती तत्बों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।
Be the first to comment on "CSK HP पालमपुर के कुलपति पंकज शर्मा के नाम से भेज दीं फर्जी ई-मेल, पड़ें पूरा मामला"