नदी किनारे बने टीले से रेत की खुदाई चल रही थी कि तभी वहां लोग मौजूद लोग आश्चर्यचकित हो गए. सामने रेत में दबा एक विशालकाय temple नजर आया जो कई साल पुराना बताया जा रहा है. (Photo: ANI)

यह Temple आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में मंगलवार को निकला है. नेल्लोर जिले के पेरुमल्लपाडु गांव में पेन्ना नदी के किनारे यह मंदिर निकला है. (Photo: Google Map)
ANI के अनुसार, यह एक Shiv Temple है जिसे स्थानीय लोग 200 साल पुराना बता रहे हैं. वहीं कुछ इसे सैकड़ों साल पुराना भी कह रहे हैं. (Photo: ANI)

मीडिया की खबरों के अनुसार, इस temple की बनावट ऐतिहासिक नागेश्वर स्वामी मंदिर जैसी प्रतीत होती है. यह माना जाता है कि इस temple का निर्माण भगवान परशुराम ने करवाया था. (Photo: ANI)
अभी इस मंदिर के बारे में पुरातत्वविदों के पास कोई ठोस जवाब नहीं है. वे मौके पर जाकर details study करेंगे, तब जाकर temple के सही इतिहास के बारे में जानकारी सामने आएगी.
Be the first to comment on "नदी किनारे बने टीले से रेत की खुदाई में , अचानक दिखा दबा हुआ भव्य मंदिर"